देवास। जिले के टोंकखुर्द तहसील के ग्राम पाडलिया में एक व्यक्ति ने दो दिन पूर्व अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय देवास लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टर ने अमलतास अस्पताल रेफर किया। अमलतास हॉस्पिटल में व्यक्ति का उपचार आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी नहीं हुआ। जिस पर परिजन उसे देवास के निजी अस्पताल में कल शाम को लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को टोंकखुर्द थाने को सौंप दिया है। टोंकखूर्द थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के टोंकखुर्द तहसील के पाडलिया के निवासी मुरारीलाल पिता रघुनाथ उम्र 45 वर्ष ने दो दिनों पूर्व जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनो ने बताया की मृतक मुरारीलाल दूसरो के खेत पर दवाई छिडक़ने का कार्य करते थे। उन्हें खुजली की बीमारी भी थी। इनकी दो बेटियां, एक बेटा, पत्नी व मां है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी थी। बेटा मजदूरी का कार्य करता है। इनके पुत्र अजय ने बताया की पिताजी ने खेत में दवाई छिटने वाला जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने अमलतास अस्पताल रेफर कर दिया।
आयुष्मान कार्ड पर नहीं किया उपचार
मृतक के पुत्र अजय ने बताया की जब हम पिताजी को अमलतास अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां प्रबंधन टीम ने आयुष्मान कार्ड के लिए पूछा। कार्ड बताने के बाद अस्पताल के प्रबंधन टीम ने कहा की कार्ड काम नहीं कर रहा है। इसके बाद उन्होंने रूपयों की मांग की, पैसे देने के बावजूद भी पिताजी का उपचार नहीं हो पाया। जिस पर परिजन मरीज को देवास के निजी अस्पताल सिटी हॉस्पिटल में लेकर आए जहां उसका उपचार शुरू हुआ। लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है की अमलतास अस्पताल से दो लोग प्रतिदिन जिला चिकित्सालय आते हैं जिसमें एक व्यक्ति रात को तो दूसरा सुबह आता है। यहां से गंभीर अवस्था के मरीज को अमलतास आयुष्मान कार्ड के आधार पर ले जाता है। सूत्र बताते हंै कि उक्त कार्ड का लाभ अमलतास अस्पताल टीम को मिल जाता है। जिला चिकित्सालय से मरीज को रेफर कर अमलतास अस्पताल लाने पर उक्त व्यक्ति को तगड़ा कमीशन भी अस्पताल के मैनेजमेंट के द्वारा दिया जाता है।