परिवहन विभाग ने मैजिक वाहन, स्कूल बसें जब्त कर की कार्रवाई
पार्षद व परिवहन अधिकारी के बीच स्कूल बस पर कार्रवाई करने के दौरान हुई बहस बाजी

देवास। परिवहन विभाग के द्वारा पिछले दिनों से नियमों की धज्जियांं उड़ा रही यात्रियों बसों पर कार्रवाई की गई थी। साथ ही ऐसी स्कूली बसें जिसमें नियमानुसार ना तो फायर सिस्टम लगे हैं ना ही बसों का फिटनेस था। जिसके चलते परिवहन विभाग ने कार्रवाईयां की थी। इसी के तहत मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी ने कुछ यात्री बसों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद दोपहर में निजी स्कूलों में कार्रवाई करने के लिए पहुंची जहां एक स्कूल में पार्षद व भाजपा नेता ने खुद का स्कूल बताकर परिवहन अधिकारी पर आरोप भी लगाए साथ ही कार्रवाई नहीं करने दी।


परिवहन विभाग के द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भी स्कूली बसों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा कार्रवाई के चलते मुखर्जी नगर स्थित पायोनियर स्कूल पहुंची जहां उन्होनें बसों की जानकारी ली ही थी उसी दौरान पार्षद व भाजपा नेता राजेश यादव पहुंचे और उन्होनें अपना स्कूल बताते हुए परिवहन अधिकारी के साथ बहसबाजी कर कार्रवाई नहीं करने दी।


फायर सिस्टम नहीं कर रहा था काम
इस संबंध में परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि पॉयोनियर स्कूल की दो बसों में जांच के बाद त्रुटी पाई गई थी। जिस पर उनके मैनेजर को चालान कटवाने के लिए कहा गया था। उन्होनें बताया कि दो बस में फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा था व दूसरी बस में पीयूसी कार्ड नहीं था। इसके साथ ही स्कूल के बस चालक के पास लायसेंस भी नहीं मिला था। इसी बीच भाजपा नेता विवाद करने लगे और कार्य करने नहीं दिया। इसके अलावा अनामय स्कूल की 2 बसें जब्त करने की कार्रवाई की है। सयाजी द्वार पर की कार्रवाई के दौरान 5 मैजिक वाहन चालकों के पास वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया है। उन्होनें बताया कि पार्षद राजेश यादव से हुई बहसबाजी की जानकारी कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को दे दी गई है।

वसूली का कार्य कर रही
पार्षद व भाजपा नेता राजेश यादव ने कहा कि परिवहन विभाग अधिकारी अगर जांच कर रही है तो शहर में नीजि यात्री बसों की जांच भी करें। शहर में नीजि यात्री बसें अंधगति से दौड़ती है। उन बसों की जांच नहीं हो रही है। वहीं परिवहन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके बाबुओं के माध्यम से यह लगातार वसूली कर रही भाजपा पार्टी की सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »