घर के पास गली में खड़ी कार के अज्ञात आरोपियों ने फोड़े कांच, गाड़ी के कांच फोडक़र महिला का कार में रखा पर्स चुरा ले गए

देवास। शहर के रहवासी क्षेत्रों में कई बार चार पहिया वाहनों के कांच फोडऩे की वारदातें हुई है। लेकिन कुछ ही मामलों में आरोपी पुलिस गिरफ्त आए थे। अब औद्योगिक थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को घर के समीप गली में खड़ी कार के कांच फोड़ दिए साथ ही गाड़ी में रखे महिला के पर्स को चोर ले उड़े। परिजनों ने बताया कि पर्स में करीब 10 हजार रूपए रखे हुए थे। फरियादी बुधवार सुबह औद्योगिक थाने पहुंचे जहां पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।


शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के शांतिनगर अमोना के निवासी उमेश मुजाल्दे ने बताया कि मंगलवार रात को मेरे पिता मेरी दीदी को उनके ससुराल बड़वानी से लेकर रात 10 बजे आए थे। मंगलवार रात को बारिश भी हो रही थी जिस पर पिताजी ने घर के समीप गली में कार क्रमांक एमपी 09 सीयू 4264 को खड़ी कर दी थी। कार से अधिकांश सामान तो निकाल लिया था लेकिन दीदी का पर्स कार में पीछे रखा था जो उसमें ही रह गया था। रात करीब 12 से 2 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार के पीछे का कांच तोड़ दिया और कार में रखा पर्स चुरा ले गया। पर्स में करीब 10 हजार रूपए रखे हुए थे। इस मामले को लेकर परिजन कार को लेकर औद्योगिक थाने आए थे। जहां पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धारा में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »