देवास। दोस्तों के साथ तैलया में नहाने गए छात्र की मंगलवार दोपहर में डूबने से मौत हो गई। इस बात की सूचना परिजनों को मिली तो वे उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार हिमांशु पिता सुनील योगी उम्र 17 वर्ष निवासी कैलादेवी मंदिर के समीप मंगलवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ शंकरगढ़ पहाड़ी पर स्थित तैलया में नहाने गया था वहां नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सुनील योगी ने बताया कि वह एक ज्वैलर्स की दुकान पर काम करते है। वहां पर काम करने के लिए गए थे। उसी दौरान वह उसके दोस्तों के साथ दोपहर में चला गया था। उन्होनें बताया कि जब वह दुकान से घर पर खाना खाने आए तो उन्हें शंकरगढ़ पहाड़ी के पास से उनके बेटे के दोस्तों का फोन आया जिसके बाद वे घटना स्थल पर पहुंचे थे। वहां से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया था। उन्होनें बताया कि हिमांशु कक्षा 11 वीं का छात्र था जो भोपाल में होस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।