अज्ञात कारणों से युवक ने की आत्महत्या, रेलवे पटरी पर मिला शव, मृतक की आधार कार्ड से हुई थी शिनाख्त……

देवास। शहर के मोतीबंगला क्षेत्र के सदाशिव नगर के पीछे रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची जहां मृतक की पेंट की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे के दरमियान मोतीबंगला स्थित सदाशिव नगर के पीछे रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। उस दरमियान नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी इंदौर से बिलासपुर निकली थी, संभवत: उसी ट्रेन से कटने पर व्यक्ति की मौत हुई होगी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची जिन्होनें मृत व्यक्ति के पास से मिले पर्स में आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त नरेश पिता अनिल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी सदाशिव नगर के रूप में हुई है। बताया गया है कि इनकी सुभाष चौक स्थित जोहरी एम्पोरियम नामक दुकान भी है व मृतक नरेश कॉलोनाईजर भी थे। बताया गया है कि मृतक की पत्नी व दो बेटियां है जो गत एक वर्ष से पति से अलग मायके में रह रही है मृतक इनकी माँ के साथ सदाशिव नगर में रह रहे थे। इनके सहित दो भाई भी है सभी भाई अलग-अलग निवासरत है। इन्होनें आत्महत्या क्यों की है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया गया है कि मृतक नरेश काफी दिनों से परेशान थे। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है, वहीं मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »