देवास। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मृति समिति द्वारा मध्यप्रदेश की धरती के लाल युवाओ के प्रेरणास्त्रोत राष्ट्र नायक अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद जी की 116 जन्म जयंती पर नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के सरंक्षक दिलीप सिंह जाधव और संयोजक गुरुचरण चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्र भक्तो ने आजाद जी प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर पुष्पो अर्पित किए। आजादी के अमृत महाउत्सव वर्ष के अवसर पर संचालक मनीष पारीक ने आजाद जी के जीवन पर आधारित घटनाओ से राष्ट्रभक्तो को अवगत कराया व समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्र भक्तो ने भारत भूमि को भ्रष्टाचार मुक्त और राष्ट्रवादी विचारो को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से यशवन्त राव व्यायाम शाला के अशोक गायकवाड़, मोहन पहलवान, संजय पानसरे, सहित पहलवान एवं समिति के महेश मीठे, बाड़ा देशमुख, भावेश, कीर्ति चौहान, निर्माण सोलंकी, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर बाजपाई, पुस्तकालय सचिव लोकेंद्र शुक्ला, आनंद सोलंकी, विश्वास झाला, उमेश जोशी सहित राष्ट्रभक्त युवा खिलाड़ी एवं पहलवान तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे।