पुरानी रंजिश के चलते चाकू से ताबड़तोड़ वार कर कि युवक की हत्या…….

देवास। जिले में पुलिस का खौफ अपराधियों पर खत्म होता दिखाई दे रहा है। जिले में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। गुरूवार देर रात को बावडिय़ा क्षेत्र में रंजिश के चलते युवक पर 8-10 बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ 10 से अधिक वार पेट, सीने, गले में किए जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने करीब 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर के बावडिया क्षेत्र में गुरूवार रात करीब 12.30 बजे बाइक पर जा रहे युवक गणेश उर्फ गन्नू भावसार उम्र 20 निवासी बावडिया पर पुरानी रंजिश के कारण बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने गणेश की गर्दन, पेट, सीने में ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे गणेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने रंजिश व चुनावी रंजिश के चलते हत्या की बात कही है। आरोपी पार्षद पद के निर्दलीय हारे हुए प्रत्याशी के पक्ष से जुड़े हुए हंै। उधर पुलिस के अनुसार जिसकी हत्या हुई है, उस पर पहले से कई केस दर्ज हैं। मामले में थाना औद्योगिक पुलिस ने 9 आरोपियों पर धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इन 9 आरोपियों के विरूद्ध हुआ अपराध दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रंजन का बाड़ा हनुमान मंदिर के पास सज्जनसिंह कॉलोनी में मृतक को एक मत होकर तलवार, चाकू, डंडे, व गुप्ती से मारा था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने फरियादी गोविन्द पिता प्रहलाद सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर राजकुमार सिसौदिया, मिथुन अहिरवाल, वीरेन्द्र सिसौदिया, छोटू सिसौदिया, अजय, रवि सिसौदिया, महेन्द्र अस्तरे, भोला अहिरवाल, चंदन सभी निवासी पटेल नगर बावडिय़ा के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
मृतक पर पूर्व से 20 अपराध दर्ज
औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मृतक गणेश उर्फ गन्नू भावसार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 20 अपराध दर्ज है। मृतक हिस्ट्रीशिटर के साथ जिलाबदर भी था। 15 दिन पहले ही मृतक के उपर से रासुका खत्म हुई। मामले में प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की तलाश शरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »