पेट्रोल पंप पर देर रात को तेल के डिब्बों से भरा ट्रक हुआ था चोरी, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 60 लाख रूपए की सामाग्री की जब्त…..

देवास। जिले के सोनकच्छ में पेट्रोल पंप के पास से पिछले दिनों खाद्य तेल से भरे ट्रक को अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे। फरियादी ने पुलिस को बताया था कि वह देवास स्थित सोया कंपनी से तेल का ट्रक लोड करके सागर जाने के लिए निकला था। सोनकच्छ में पेट्रोल पंप के पास 8 जुलाई को ट्रक खड़ा किया था, उसके बाद वे अपने घर पर सोने के लिए चले गए थे। अगले दिन 9 जुलाई को सुबह करीब 9.30 बजे अपना ट्रक देखने आया तो वहां से ट्रक गायब था। ट्रक में तेल के 550 डिब्बे व 125 पेटियां थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया था। चोरी होने पर इसकी रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाने पर की थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को तलाशना शुरू किया जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि आरोपियों ने खाद्य तेल के डिब्बों से भरे ट्रक को चुराकर तेल के डिब्बे बेचने के फिराक में थे जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार गिरफ्तार कर लिया है।pe

जिले की सोनकच्छ थाना पुलिस ने बताया कि गत दिनों 8 जुलाई को फरियादी अर्जुन सिंह पिता बहादुर सिंह पंवार उम्र 36 साल निवासी ग्राम खजुरिया कन्का सोनकच्छ का ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 1488 चोरी हो गया था। ट्रक में सोया तेल से भरे 550 डिब्बे और 125 पेटियां थी जिसे कोई अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया था। इस संबंध में फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को तलाशना शुरू किया जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तेल के डिब्बे व ट्रक को जब्त किया है।


मुखबिर की सूचना पर पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने बताया कि विशेष गठित टीम के द्वारा देवास शहर एवं टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी की मदद व मुखबिर के माध्यम से चोरी गये ट्रक को तलाश किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि महेन्द्र पिता कालू राठौर निवासी ग्राम खेडाखजुरिया नाम का व्यक्ति अगेरा फाटा सोनकच्छ तेल के डिब्बे बेचने के फिराक में कहीं घुम रहा है। उक्त सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सोनकच्छ नीता देअरवाल अपनी टीम के साथ बताये गये स्थान पर पहुंची जहां आरोपियों को पकड़ा गया। उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ट्रक व उसमें रखे कृति सोया तेल के डिब्बे व पेटियां चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी के पास से ट्रक, 15 किलो के 496 तेल के डिब्बे 106 तेल की पेटियां कुल सामाग्री जिसकी अनुमानित किमत 60 लाख रूपए है वह जब्त किए गए।
यह थे पांच आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में महेन्द्र पिता कालू राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खेडाखजुरिया सोनकच्छ, अजय पिता मदन सिंह पंवार उम्र 21 वर्ष निवासी 81 माता मंदिर के पास भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर, संदीप पिता कैलाशचन्द्र चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर, नरेन्द्र उर्फ नरेन्द्र मोदी पिता स्व. मोती सिंह सिसौदिया उम्र 23 वर्ष निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर, राहुल पिता छोटेलाल कुशवाह उम्र 23 वर्ष निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महेन्द्र पिता कालू राठौर के विरूद्ध सोनकच्छ थाने में पूर्व से अपराधिक रिकार्ड भी पंजीबद्ध है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त चोरी के आरोपियों को पकडऩे में सोनकच्छ थाना प्रभारी नीता देअरवाल, उनि सचिन सोनगरा, प्रआर भीमलाल, प्रआर शिवकुमार गुर्जर, प्रआर शेलेन्द्र राणा, प्रआर मोहन वसुनिया, आर विकास, आर जोगेन्द्र, संदीप, सुधीर राजावत, महेन्द्र, आर लक्ष्मण, सायबर सेल देवास प्रआर सचिन चौहान, आर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सैनिक मांगीलाल की भूमिका सराहनीय रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »