देवास। नगरीय निकाय चुनाव के चलते कल सुबह मतगणना होना है, जिसको लेकर आज कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया था। मतगणना के बाद नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को महापौर और पार्षद पद की शपथ नगर पालिका निगम में दिलाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम नगर निगम के मद से होगा, जिसको लेकर शहर के तिलक नगर निवासी ने उक्त कार्यक्रम को साधारण तरीके से करने के लिए निगमायुक्त को पत्र लिखा है।
आगामी दिनों में होने वाले नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह साधारण रूप से सम्पन्न कराए जाने को लेकर तिलक नगर निवासी ललित चौहान ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त के नाम आवेदन सौंपा। चौहान ने आवेदन में बताया कि वर्तमान में नगर निगम की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आय के स्त्रोत किस तरीके से बढ़ाया जाए, इसके लिए वर्षों से काम किया जा रहा है। ऐसे में नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप से करने पर नगर निगम पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा। साथ ही इस पर किया जाने वाला खर्च किसी भी प्रकार से शहर के हित में नही है। चौहान ने निगम आयुक्त मांग की है कि निगम की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से शपथ ग्रहण समारोह आयोजन कराया जाए।