शहर सहित प्रदेश का नाम रोशन किया दीपक ने, जेईई में 99.93 प्रतिशत अंक हांसिल कर प्रदेश में 10 वीं रेंक पाई……

देवास। शहर केे विकास नगर के छात्र दीपक प्रजापति ने जेईई मेन्स में 99.93 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हांसिल कर देवास सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। दीपक ने प्रदेश में 10 वीं रेंक प्राप्त की है। दीपक ने इंदौर के निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट में तैयारी कर यह मुकाम हांसिल किया। दीपक प्रजापति शहर के एलआईजी विकास नगर कॉलोनी में रहता है। जिसने देवास में ही सरकारी स्कूल से कक्षा 10 वीं की पास करने के बाद जेईई की तैयारी प्रारंभ की। दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने खर्च को सीमित करने महज एक कमरे में खुद को समेट लिया। सोमवार को आये जेईई मेन के परिणाम में दीपक ने 99.93 प्रतिशत के साथ माता पिता के सपने को साकार कर दिया है।


दीपक ने सरकारी स्कूल से 10 वीं कर 96 प्रतिशत के साथ पास की ओर फिर 12 वीं में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर आगे पढ़ाई जारी रखी। कोरोना के चलते 11 वीं में दीपक ने घर पर ही जेईई के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। दीपक की लगन देखकर पिता राम प्रजापति ने रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ली और दीपक की बेहतर शिक्षा के लिए इंदौर भेज दिया। जहां 9 महीने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद दीपक ने जेईई में 99.93 प्रतिशत अंक हासिल किए है। दीपक के भाई सूरज प्रजापति 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं। जिन्होंने अब बताया कि यह सुनकर मुझे व परिवार को बेहद खुशी हुई है।


किराए के मकान में रहता है दीपक का परिवार
दीपक की मां अनिता प्रजापति ने बताया कि उनका पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है। दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी करते है। दीपक का एक छोटा भाई और छोटी बहन भी है। दीपक के भाई बहन भी पढ़ाई कर रहे हैं। सीएम के ट्वीट के बाद परिवार ने सीएम को धन्यवाद कहा और कहा है कि मेरे पुत्र के लिए अब आगे की पढ़ाई आप को ही देखनी है।
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपक प्रजापति के उज्जवल भविष्य की कामनाओं को लेकर एक ट्वीट किया है और जेईई मेन में अच्छे अंक लाने पर बधाई दी है। इसके साथ ही लिखा कि मन में चाह हो तो राह बनती है यह आपने दिखा दिया है। मध्यप्रदेश को गौरान्वित करने के लिए धन्यवाद।
मुख्यमंत्री का ट्वीट आना बड़ी बात
दीपक प्रजापति ने बताया कि उसने एक कमरे में रहकर तैयारी की है। दीपक ने बताया कि उनके पिता ने मजदूरी करके और सपोर्टिव होकर उन्हें इंदौर भेजा। जिसके बाद वह जेईई मेन में अच्छी पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी उन्होंने कहा है कि बहुत अच्छा लगा मुझे और थैंक यू यही कहना चाहूंगा, इतने बड़े इंसान का ट्वीट आना उनके लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »