देवास। शहर के बाहरी क्षेत्र न्यू देवास में रविवार देर रात दो गुटों के झगड़े में बीचबचाव करने व समझाइश देने गए एक युवक व उसके साथी पर आरोपियों ने मिलकर हमला कर दिया। चाकू से गंभीर चोट लगने से एक युवक की बाद में मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मामले में बैंक नोट प्रेस पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात 11.30 बजे न्यू देवास क्षेत्र में युवकों के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान अभिषेक पिता बलराम वानखेड़े 20 वर्ष निवासी पन्नी कॉलोनी न्यू देवास ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया इसी बीच किसी ने उसके सीने व अन्य जगह चाकू से वार कर दिया। इसी दौरान प्रवीण शिंदे निवासी न्यू देवास के सीने पर भी चाकू मारा गया। बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां अभिषेक ने दम तोड़ दिया जबकि प्रवीण को गंभीर हालत में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
8 आरोपियों को लिया हिरासत में
बताया गया है कि अभिषेक न्यू देवास क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था, उसके माता-पिता इंदौर में रहते हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष उर्फ चोटी, रितेश उर्फ गलिया, अनिल यादव, विकास सिसौदिया, राजू उर्फ काजू, विकास कटारिया, कृष्णा भोई, आशीष पंड्या के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले में एक बात यह भी सामने आई है कि चाकू लगने के बाद अभिषेक को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका था, वहीं आरोपियों द्वारा गला दबाने की बात भी सामने आई है जिसकी जांच चल रही है। आरोपी राउंड अप कर लिए गए हैं, जांच की जा रही है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता पर चाकू से हमला
नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के रज्जबअली खां मार्ग पर रविवार रात को हुए विवाद में चाकूबाजी हो गई। इसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता आवेश पठान व नितिन नाम के युवक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद इनको गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मुशाहिद उर्फ बब्बन निवासी एकतानगर व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।