देवास। एक अज्ञात युवक का शव रेलवे प्लेटफार्म के समीप फुट ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक पर मिला था। मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। उसकी शिनाख्त होने के उपरांत ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव रेलवे प्लेटफार्म के समीप फुट ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक पर मिला था। इस संबंध में जीआरपी प्रधान आरक्षक रूप कौशल ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि एक युवक का शव रेलवे प्लेटफार्म के समीप फुट ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक पर है, जिस पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होनें बताया कि युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष की दिख रही है। संभवत: युवक किसी ट्रेन की चपेट में आया होगा जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुट गई है।