देवास। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सुर्खियों में चल रहे शहर के वार्ड क्रमांक-12 में कुछ असामाजिक तत्वों ने कई चार पहिया वाहनों के कांच बुधवार अलसुबह फोड़ दिए। वाहनों के कांच फोड़ते हुए कुछ लोग सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। जो डंडा लेकर वाहनों के कांच फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिन वाहनों के कांच फोड़ गए उनमें एक नया वाहन भी शामिल है। घटना के बाद रहवासियों ने इस पर आक्रोश जताया और चुनावी रंजिश के चलते होना बताया। बुधवार सुबह रहवासी सिविल लाइन थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कि वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले 5 लडक़े सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। इनकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

रहवासियों ने बताया कि बुधवार अलसुबह सुबह करीब 3.35 बजे के आसपास कुछ असामाजिक तत्व आए और वाहनों में तोडफ़ोड़ करने लगे। इनके हाथों में डंडे व पत्थर थे। करीब 5 चार पहिया वाहनों के कांच फोड़े गए हैं। तोडफ़ोड़ के दौरान आहट होने पर कुछ लोगों की नींद खुल गई, ये बाहर आए तब तक असामाजिक तत्व रफूचक्कर हो चुके थे। मामले में फरियादी कमलेश पंवार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने धारा 427 के तहत केस दर्ज किया है।

इन वाहनों के फुटे कांच
जानकारी के अनुसार राजारामनगर क्षेत्र के निवासी कमलेश पंवार जिनकी कार क्रमांक एमपी 09 सीक्यू 2843, अनिकेत गुहेत की कार क्रमांक एमपी 09 एमएम 4000, हिम्मतसिंह सिसौदिया की नई कार है जो एक दिन पूर्व ही लाए थे उसके कांच भी फोड़ दिए गए। राज ठाकुर की कार क्रमांक एमपी 41 सीबी 3643, दिनेश नागर की मैजिक क्रमांक एमपी 41 आर 1309 उक्त सभी वाहन घर के बाहर खड़े थे जिनमें तोडफ़ोड़ हुई है।

कल मालिक ने मिठाई बांटी आज फूटे कांच
उधर क्षेत्र की महिलाओं ने घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि हमारे राजारामनगर में अभी तक किसी का नुकसान नहीं होता था, किसने वाहनों के कांच को फोड़ा, क्यों फोड़ा हम ये जानना चाहते हैं। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आज गाड़ी के कांच फोड़े है, कल कुछ और करेंगे, हम कोई भी इसे सहन नहीं करेंगे। हम सबकी पार्टी में हैं, जिसको वोट देना होगा देंगे, न इसने खरीद लिया न उसने खरीद लिया। क्षेत्र की रहवासी महिला कुसुम कुशवाह ने कहा जिन गाडिय़ों के कांच फोड़े हैं उसमें एक नई गाड़ी है, कल तो उसके मालिक ने मिठाई बांटी थी आज कांच फूट गए।