देवास। दूध लेने डेयरी पर गए एक व्यक्ति पर दो युवकों ने पुराने विवाद के चलते हवाई फायर कर दिया जिसमें व्यक्ति बाल-बाल बचा था। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस व नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बाइक पर सवार एक व्यक्ति का पीछा करते एक्टिवा पर दो युवक नजर आए हैं। फरियादी ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। उक्त व्यक्ति ने बताया कि गत दिनों उसका विवाद हुआ था जिसका समझोता भी हो गया था। लेकिन आज उसी विवाद के चलते दो युवकों ने फायर किया था।
फरियादी कैलाश पिता नारायण निवासी खटीक मोहल्ला ने बताया कि आज सुबह बस स्टेण्ड पर दूध लेने गया था। इसी दौरान दो व्यक्तियों ने उस पर फायर कर दिया था। उसके बाद वह वहां से अपनी गाड़ी लेकर निकला तो बदमाशों ने उसका पीछा किया। उसके बाद जवाहर चौक की और से घर की और जा रहा था तो वहां पर भी फायर किया था। जिससे वह बाइक से गिर गया था और आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना व नाहर दरवाजा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंचा था। जहां पीडि़त से चर्चा कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो व्यक्ति एक बाइक चालक का पीछा करते दिखाई दे रहे थे। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उस पर दो लोग जिसमें कुलदीप उर्फ कन्नू, बबलू उर्फ आयुष था जिसमें कुलदीप एक्टिवा चला रहा था और बबलू ने फायर किया था। कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 336, 506, 34, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।