निर्दलीय प्रत्याशी परमार के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ…….

देवास। नगर पालिक निगम के अंतर्गत वार्ड क्रं. 14 के निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रकांता राहुल परमार के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस अवसर पर प्रत्याशी चन्द्रकांता राहुल परमार ने मां सरस्वती का पूजन कर क्षेत्र में अपना जनसंपर्क का कार्य शुरु किया। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर वार्ड 14 की महिला शक्तियों सहित युवा वर्ग, स्थानीय मतदातागण उपस्थित रहे। शुभारंभ के बाद से ही निर्दलीय प्रत्याशी के वार्ड के प्रति विचारधारा से प्रेरित मतदातागण देर शाम तक कार्यालय पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पंहुचे।

राहुल परमार समाजसेवा के लिए वार्ड के लिए प्रयासरत रहे हैं और युवावर्ग का साथ अन्य प्रत्याशियों के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। कार्यक्रम के साथ ही देवास पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, दीपक विश्वकर्मा, मोहनीश वर्मा, मयूर व्यास, अमित व्यास, आदर्श ठाकुर, राजेश माली, हर्ष वर्मा, रघुनंदन समाधिया, पप्पू चौहान भी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के बहादुरसिंह परमार, गोवर्धन मालवीय, सोनू साधो, धीरज ठाकुर, लखनलाल मालवीय, अमृत मालवीय, दीपक सौराष्ट्रीय, राहुल मालवीय, मनीष ओसवाल, प्रभुलाल सिसोदिया, राहुल ओसवाल, सत्यजीत परमार, पवन परमार, मनीष मालवीय, सरदारजी, संजय प्रजापति, धीरज मालवीय, विराज बिरगड़े, सतीष मालवीय, संतोष तात्या, संजय तात्या, मिथुन मालवीय आदि वार्ड के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »