रैली निकालकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस नेता की बहू ने भरा नामांकन फार्म, मेट्रो रेलवे लाइन को इंदौर से देवास तक लाना उनकी रहेगी प्राथमिकता…….

देवास। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी तय हो चुके हैं। लेकिन पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट कुछ लोग ऐसे भी है जो निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बना चुके हैं। इन्हीं में कांग्रेस समर्थक एक राजनेता की बहू ने अपना निर्दलीय नामांकन मंगलवार को भरा है। उनका कहना है कि शहर विकास कार्य में अभी और भी कई वादे हैं जो पूर्व महापौर ने अब तक पूरे नहीं किए है। उन वादों को पूरा कर वे लोगों की नजरों में खरा उतरेंगी। नामांकन फार्म जमा करने के लिए सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद थे। शहर भर में नामांकन रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाएं और पुरूष मौजूद थे। प्रत्याशी ने एक चर्चा के दौरान बताया कि शहर के प्रति उनकी कई प्राथमिकताएं है जिसे वे पूरा करना चाहती है। जिसमें प्रमुख रूप से मेट्रो रेल को इंदौर से देवास तक लाना व नजूल और पैकी प्लाट की समस्या को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है।


नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता शिवा चौधरी की बहू श्रीमती मनीषा दीपक चौधरी ने मंगलवार को अपना निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म जमा किया है। शहर के विभिन्न मार्गों से नामांकन रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की तादात में समर्थक मौजूद थे। नामांकन फार्म जमा करने के पश्चात श्रीमती चौधरी ने मीडिया से हुई चर्चा के दौरान कहा कि उनके परिवार के साथ कांग्र्रेस पार्टी ने गुटबाजी की है। यह बात जनता भली-भांति जानती है। नामांकन फार्म जनता की मांग पर भरा है।


यह है श्रीमती चौधरी की प्राथमिकताएं
श्रीमती चौधरी ने कहा कि शहर की जनता के लिए बहुत सारे वादे है जिन्हें पूरा करना उनका ध्येय है। उन्होनें बताया कि सबसे मुख्य नजूल और पैकी प्लाट के लिए कार्य करना रहेगा। देवास शहर की जनता काफी त्रस्त है। दूसरा इंदौर में जो मेट्रो रेलवे लाइन डल रही है उसे देवास तक लाने का हरसंभव प्रयास करेंगी। इससे डेली अपडाउनर को सुगमता रहेगी। तीसरा उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को लेकर घरेलू स्वरोजगार से महिलाओं को जोडऩे का प्रयास करेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में शासकीय विद्यालय का विकास निजी विद्यालय की तर्ज पर करना है। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को देवास नगर निगम के लिए स्थाई रूप से पेयजल प्रबंध कराना है। अवैध शुल्क जैसे कचरा शुल्क, सिवरेज जैसे शुल्क को हटाने का प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »