देवास। भोपाल रोड़ पर हुए सडक़ हादसे में दो युवक घायल हो गए थे। जिन्हें जिले के जावर में निजी अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से दोनों घायलों को देवास रैफर कर दिया गया था। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार व शनिवार रात 3 बजे शहडोल से इंदौर की तरफ आ ही आयसर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 9496 भोपाल रोड़ जावर के समीप पीछे से आगे चलने वाले ट्राले में घुस गई। उक्त सडक़ हादसे में आयसर में बैठा हेल्पर गोपाल पिता धारासिंह उम्र 21 वर्ष निवासी गुर्जर गुराडिय़ा तहसील सोनकच्छ गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही वाहन चालक संतोष को भी पैर में चोंट आई थी। दोनों घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद देवास रैफर कर दिया गया। देवास जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। आयसर वाहन के चालक संतोष ने बताया कि आगे चल रहे वाहन के चालक ने अचानक सडक़ पर कोई जानवर आ जाने से ब्रेक लगा दिए थे। आगे चल रहे वाहन की ब्रेक लाइट नहीं जली जिसके कारण हमें कुछ समझ नहीं आया था और वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई थी। जिसमें उक्त हादसा हो गया। शनिवार सुबह मृतक गोपाल के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।