देवास। शहर के उज्जैन रोड़ स्थित आनंद नगर में एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतारकर उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कल सुबह होगा। फिलहाल मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर को उज्जैन रोड़ स्थित आनंद नगर सोनिया पति भैय्यालाल नायक उम्र 23 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया है कि महिला की गत वर्ष ही शादी कालापीपल हुई थी। पिछले कुछ दिनों पूर्व ही वह अपने मायके देवास आई थी। जहां आज दोपहर में उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि मृतिका के पिता मारूसिंह वाहन चालक है जो कोल्हापुर है। जब मृतिका की माँ बाहर से आई और उसने देखा की उसकी बेटी फंदे पर लटकी हुई है जिस पर उसने शोर मचाया और आसपास के लोग पहुंचे जहां उन्होनें इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मृतिका के परिजन कल सुबह जिला चिकित्सालय आएंगे उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।