देवास। जैसे ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई वैसे ही संपत्ति विरूपण के तहत पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं निगम प्रशासन के द्वारा आचार संहिता के पालन में फ्लेक्स, बैनर हटाने के साथ ही वाहनों का भी सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सयाजी द्वार चौराहे पर एवं अन्य स्थानों चौराहों पर वाहनों की चेकिंग में नंबर प्लेट स्लोगन आदि हटवाए जाने के साथ चालानी कार्रवाई भी की गई। जिन दो पहिया वाहनों में नंबर प्लेट नहीं है उन गाडियों के चालान बनाए गए।
शुक्रवार को सयाजी द्वार पर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहनों की सत्तादलों की वाहनों पर लगी नंबर प्लेट भी निकाली गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर, व परिवहन अधिकारी जया वसावा, कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।
इनका कहना :
आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी के वाहनों पर लगी नंबर प्लेटों की जांच कर कार्रवाई की गई है। जिसमें कुछ नंबर प्लेटों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन, परिवहन, पुलिस विभाग, नगर निगम की संयुक्त टीम शामिल है।
परिवहन अधिकारी, जया वसावा