देवास। शहर से ग्राम पोलाय जागीर के लिए बाइक पर निकले दो व्यक्ति का वाहन ग्राम फावड़ा के समीप अनियंत्रित होकर फिसल गया जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार देवास से आज सुबह रामकरण रावलिया व शिवनारायण वर्मा दोनों बाइक पर सवार होकर ग्राम पोलाय जागीर जा रहे थे तभी इनका वाहन भौंरासा के समीप ग्राम फावड़ा में अनियंत्रित होकर फिसल गया जिससे दोनों लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें रामकरण की हालत नाजुक होने से उन्हें इंदौर रैफर किया गया है। बताया गया है कि सरस्वती शिशु मंदिर ग्रामीण इकाई के रामकरण रवातिया जिला शिक्षा समिति के जिला प्रमुख है उनके साथ सोनकच्छ व टोंकखुर्द के तहसील प्रमुख शिवनारायण वर्मा थे। बताया गया है कि रामकरण रावलिया ने एक दिन पहले ही रतलाम से स्थानांतरित होकर देवास आकर उन्होंने जिला प्रमुख का दायित्व अपने हाथ में लिया है और वह आज सुबह बाइक से ग्राम शिक्षा भारती के कार्य के लिए पोलाय जागीर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया था।