देवास। सडक़ हादसे में मंगलवार रात एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। बुधवार दोपहर में परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार मेघ सिंह पिता बाबूलाल कोरकू उम्र 40 वर्ष निवासी कामठा जिला बैतूल मंगलवार रात इंदौर के समीप एक गांव से मजदूरी कर काम खत्म करके लोडिंग वाहन से बैतूल जा रहे थे। तभी सन्नौड़ टीनोनिया के समीप इनके वाहन को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे इनका वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया था। जिसमें मेघ सिंह को सिर में गंभीर चोंट लगी। जिसके कारण मेघ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार दोपहर को मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।