देवास। एक ही परिवार के तीन सदस्य शादी समारोह के लिए कार से जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम रजापुर से देवास आए थे। वापस अपने गांव की और बुधवार रात को भोपाल रोड़ पर से जा रहे थे कि कार अचानक अनियंत्रित होकर बीआर रिसोर्ट के समीप पलट गई। कार में सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया वहीं एक युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया। मामले को लेकर गुरूवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

बुधवार रात को एक ही परिवार के तीन सदस्य राघवेंद्र सिंह चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी रजापुर तहसील सोनकच्छ व देवीसिंह चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी रजापुर, दीपेंद्र सिंह चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी रजापुर जो देवास में शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस अपने गांव रजापुर जा रहे थे। कार अचानक अनियंत्रित होकर भोपाल रोड़ स्थित बीआर रिसोर्ट के समीप सडक़ किनारे पलट गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें राघवेंद्र सिंह चौहान, देवीसिंह चौहान है। वहीं परिवार का एक सदस्य दीपेंद्र सिंह चौहान का प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि मृतक खेती किसानी का कार्य करते थे। गुरूवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।