देवास। एक वृद्ध ने सोमवार दोपहर को अपनी बिमारी से परेशान होकर एसिड पी लिया उसके बाद परिजन वृद्ध को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया था। लेकिन देर शाम को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई जिस पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें यहां से रैफर करने के लिए कहा था लेकिन परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिली जिससे काफी देर तक परिजन परेशान होते रहे इसी बीच देर रात को वृद्ध की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई थी। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रमेशचंद्र गौड़ पिता मल्हार राव गौड़ उम्र 70 वर्ष निवासी नई आबादी ने सोमवार दोपहर को एसिड पी लिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग के बेटे संतोष ने बताया कि मेरे पिताजी को कुछ माह से पेट दर्द की समास्या थी कई बार उपचार कराने के बाद भी दर्द ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने थोड़ा एसिड पी लिया था। जिन्हें लेकर जिला चिकित्सालय आए जहां डॉक्टर ने उपचार किया था। लेकिन कुछ देर के बाद उनकी तबीयत अचानक से फिर बिगड़ी जिस पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मरीज को इंदौर ले जाने के लिए कहा था। मृतक के पुत्र संतोष ने बताया कि डॉक्टर ने एंबुलेंस के लिए नंबर भी दिए थे, एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन लगाने के बाद कोई रिस्पांस नहीं मिला था। संतोष ने बताया कि अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो मेरे पिता की मृत्यु नहीं होती।
….तो मेरे पिता की मृत्यु नहीं होती….
रात में मुझे एंबुलेंस की व्यवस्था करने के साथ पिता को इंदौर ले जाने के लिए कहा गया। जिस पर 108 को एबुलेंस फोन लगाया कई बार फोन लगाने के बाद कोई रिस्पांस नहीं मिला। संतोष ने बताया कि रात को एक एंबुलेंस भी खड़ी थी लेकिन कोई मौजूद नहीं था। उन्होनें कहा कि अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो मेरे पिता की मृत्यु नहीं होती।