देवास। इंदौर-भोपाल मार्ग पर जिले के मेहतवाड़ा क्षेत्र में रविवार दोपहर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। बताया गया है कि परिवार ढाबे पर खाना खाने के बाद भोपाल की और निकला ही था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में कार सवार रतलाम के बैंक मैनेजर का परिवार व रिश्तेदार घायल हो गए थे। बताया गया है कि कुल 6 लोगों में से तीन घायलों को देवास लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मैनेजर की पत्नी को मृत घोषित कर दिया था। वहीं उनकी छोटी बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया था। जानकारी के अनुसार बालिका की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार विकास जैन निवासी कस्तूरबा नगर रतलाम में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर है उनकी पत्नी शालिनी जैन व दो बेटियां तथा विकास के साले व उनकी पत्नी कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9428 से भोपाल की और जा रहे थे। बताया गया है कि वह ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके थे उसके बाद वे भोपाल की और निकले ही थे, कि सीहोर जिले के मेहतवाड़ा क्षेत्र में कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इनमें विकास, उनकी पत्नी शालिनी व छोटी बेटी घायल हो गए। वहीं उनके रिश्तेदार व बड़ी बेटी को अधिक चोट नहीं आई, वो तीनों भोपाल रवाना हो गए। वहीं विकास, शालिनी व छोटी बेटी को देवास में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने शालिनी को मृत घोषित कर दिया। बेटी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। कोतवाली थाने से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर का परिवार मूल रूप से पन्ना क्षेत्र का रहने वाला है, उनकी नौकरी रतलाम में है। जिला चिकित्सालय में मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया था।