सीएमएचओ के विरोध में भाजपा नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय में की जमकर नारेबाजी……

देवास। जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर को चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत नहीं होने से नाराज भाजपा के पदाधिकारियों ने सीएमएचओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने सीएमएचओ पर रुपए मांगने के आरोप लगाए तथा कहा कि ऐसे भ्रष्ट अफसर भाजपा सरकार की छवी खराब करने के प्रयास कर रहे है। जिला अस्पताल में एक नर्स पदस्थ है। जिसकी चार पांच माह पहले प्रसुती हुई थी। ऐसी शासकीय महिलाओं के लिए सरकार ने छुट्टी का प्रावधान रखा है। पीडि़त नर्स द्वारा पिछले 20 दिनों से छुट्टी की गुहार लगाई जा रही थी लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा महिला को अवकाश नहीं दिया गया। अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर का चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत नहीं करने पर भाजपा के पदाधिकारी नाराज थे। भाजपा नेताओं ने बताया नर्स से अप्रत्यक्ष रूप से रुपयों की मांग की जा रही है। बुधवार को जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स के साथ भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सीएमएचओ के विरोध में जमकर नारेबाजी की व सीएमएचओ को हटाने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से की गई।


मामले में भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव ने बताया कि जिला अस्पताल की एक नर्स है जिसकी चार पांच माह पहले प्रसुती हुई थी। ऐसी शासकीय महिलाओं के लिए सरकार ने छुट्टी का प्रावधान रखा है। उस प्रावधान के अंतर्गत महिला नर्स ने 20 दिन से जिला अस्पताल में आवेदन दिया गया था। किंतु सीएमएचओ ने छुट्टी नहीं दी थी। सीएमएचओ ने नर्स से कहा था कि कलेक्टर के आदेश है कि किसी को भी छुट्टी नहीं मिलेगी। जब नर्स सीएमएचओ के पास आवेदन लेकर जाती है तो वे कहते है कि लिगल वे में आओ और छुट्टी मंजूर हो जाएगी। श्री यादव ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारियों को पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। हम मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री से मांग करेंगे की ऐसे सीएमएचओ को तत्काल यहां से हटाया जाए।


आरोप निराधार है
इधर मामले में सीएमएचओ एमपी शर्मा ने कहा कि यह प्रकरण सिविल सर्जन के कार्यालय का था मेरे पास इस प्रकार का कोई आवेदन नहीं आया जब मेरे कार्यालय में आवेदन आएगा तो में उसका निराकरण करुंगा। पैसे की मांग करने वालों के नाम बताएंगे तो हम उन पर कार्रवाई करेंगे। जो भी आरोप लगाए गए है वह निराधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »