कल दोपहर को घर से निकले, रात को ट्रेन से कटने पर हुई मौत……..

देवास। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कल सोमवार देर रात को मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था। देर रात तक की मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मंगलवार सुबह मृतक की शिनाख्त सिविल लाइन थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने गए परिजनों ने की। जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मेें लिया है।


सोमवार रात करीब 9 बजे के दरमियान बिंजाना रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कट जाने की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया। रात में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मंगलवार सुबह मृतक की शिनाख्त मनोहरलाल शर्मा उम्र 51 वर्ष निवासी राजाराम नगर मेंढकी रोड़ के रूप में हुई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


पुलिस ने जानकारी दी तब पता चला
मृतक के सब्जी ठेले के पास फल का ठेला लगाने वाले बबलू ने बताया कि मनोहर सोमवार दोपहर में खाना खाने के बाद करीब 2 बजे अपने घर से निकले थे, उसके बाद शाम को घर नहीं पहुंचे। बबलू ने बताया कि मृतक अकेले अपनी बहन के घर रहते थे। मंगलवार सुबह जब हम गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने पर लिखाने गए तो पुलिस ने हमें जानकारी दी कि मनोहर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »