जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने पीया कीटनाशक…….

देवास। देवर मार्ग स्थित लोहारी गांव में रहने वाले एक दंपत्ति व उनके बेटा-बेटी ने परिवार के मुखिया द्वारा बार-बार जमीन बेचने से परेशान होकर सोमवार को कीटनाशक पी लिया। इससे चारों की हालत बिगड़ गई। चारों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की है।


ग्राम लोहारी में रहने वाले सुनील मुकाती, उनकी पत्नी सागरबाईं मुकाती, बेटा चेतन मुकाती व बेटी महिमा मुकाती ने कीटनाशक पीया। चारों को शहर के विनायक अस्पताल देवास लाया गया। यहां इनका उपचार शुरू किया गया। सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि सागरबाई, चेतन व महिमा खतरे से बाहर हैं। इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह भी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और आईसीयू के अंदर पहुंचकर मरीजों से बयान लिए गए। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उपचारत सुनील ने बयान में बताया है कि उसके पिता रामेश्वर मुकाती 8 बीघा में से 3 बीघा जमीन बेच रहे हैं, इसको लेकर कहासुनी हुई, इसके बाद परिवार सहित कीटनाशक पी लिया है। अस्पताल में उपचारत सुनील के रिश्तेदारों के अनुसार बताया गया है कि रामेश्वर द्वारा कई बार जमीन का सौदा किया जा चुका है, वो परिवार से अलग देवास में रहते हैं। रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति का नाम भी बताया है जो लोहारी का ही रहने वाला है और वही औने-पौने दाम पर जमीन का सौदा रामेश्वर के साथ करता रहता है।


पुलिस ने पीडि़त से लिए बयान
मामले में सिविल लाईन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आज ग्राम लोहारी के सुनिल मुकाती द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे पिता रामेश्वर मुकाती द्वारा ग्राम लोहारी में स्थित 8 बीघा जमीन में से 3 बीघा जमीन बेची गई है। आज तीन बीघा जमीन की नपती की जा रही थी। इसी दौरान सुनिल उसकी पत्नी सागरबाई बेटा चेतन व बेटी महिमा चारों जमीन पर पहुंचे और पिता से पूछा कि यह जमीन क्यों और इतने में बेची गई। पिता ने कहा गया कि यह जमीन मेरी है मेरी इच्छा में किसी को भी बेचू और कितने में बेचू तु कौन होता है मेरे से बोलने वाला। इस दौरान सुनिल ने कहा कि आप अगर जमीन बेच दोगे तो हम क्या करेंगे। हम कैसे जीवन यापन करेंगे। या तो हम कुछ खा पीले। इस दौरान रामेश्वर ने कहा तुम्हारी जो इच्छा हो तुम्हें जो खाना पीना हो। मेरी इच्छा है में जमीन बेचूंगा। इस बात पर सुनिल व उसके परिवार ने कीटनाशक पी लिया गया उसके बाद इन चारों को सिविल लाइन स्थित विनायक हास्पिटल लाया गया। जहां सुनिल की पत्नी व बेटे एवं बेटी की हालत स्थिर है। लेकिन सुनिल की हालत थोड़ी खराब है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही है।


इनका कहना :
महिला व उसके बेटा-बेटी की हालत में सुधार है, सुनील की स्थिति अभी गंभीर है, सतत नजर बनाए हुए हैं।
डॉ. अमित चौबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »