देवास। दुकान संचालकों के सामने रंगदारी करते हुए उनसे हफ्ता वसूली करने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया और उन्हें उस स्थान पर ले जाया गया जहां वह दुकानदारों को हफ्ता वसूली के लिए परेशान कर रहे थे। वहीं मौके पर बदमाशों से पुलिस ने कान पकडक़र उठक बैठक भी लगवाई।
सिविल लाईन थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात एमआर रोड़ 8 पर स्थित एक किराना दुकान पर दो आरोपी भूरा उर्फ दीपेश डॉन व राहुल मूंदड़ा पहुंचे और व्यापारी से 500 रुपए हफ्ता वसूली के नाम पर मांगे गए। जब दुकान संचालक द्वारा इसका विरोध किया गया तो दोनों बदमाश दुकान संचालक से विवाद करने लगे। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों बदमाश को पुलिस ने पकडक़र थाने पहुंचा दिया था। शुक्रवार दोपहर को सिविल लाईन पुलिस दोनों बदमाशों भूरा उर्फ दीपेश डॉन व राहुल मूंदड़ा को उसी जगह लेकर पहुंची जहां वह व्यापारी को परेशान कर रहे थे। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक दीपेश गुंडा है जिस पर करीब 8 प्रकरण दर्ज है और दूसरे पर भी दो अपराध दर्ज है।