देवास। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने गुरूवार देर रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि मृतक के परिवारजन शादी समारोह में गए हुए थे, मृतक घर पर अकेला था। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
शुक्रवार देर रात को सौदानसिंह पिता गणपत सिंह पवार उम्र 45 निवासी नागुखेड़ी ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अपने घर पर अकेला था। मृतक का परिवार अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन के समीप एक गांव में गए हुए थे। इस संबंध में मृतक के साले ओमप्रकाश भाटी ने बताया कि वह काफी देर तक दिखे नहीं थे तो उनकी बड़ी दीदी का लडक़े चमन ने खिडक़ी से देखा तो वह बैठे हुए दिखे, उसने मृतक सौदान सिंह की बेटी नीतू को फोन लगाकर सूचना दी थी। इसके बाद मृतक की बेटी ने उसके मामा को गुरूवार रात 10 बजे फोन लगाया। जिस पर वे घर पर पहुंचे और उन्होनें दरवाजा तोडक़र देखा तो वह फांसी पर लटके दिखे थे। उन्होनें इस बात की सूचना पुलिस को दी थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसका शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजनों ने बताया कि मृतक सीमेंट के गोडाउन में हम्माली करता था। मृतक का एक बेटा और एक बेटी है। मामले में सिविल लाईन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।