आजाद अध्यापक शिक्षक संघ को ज्ञापन देने की अनुमति नहीं मिली तो चस्पा किया ज्ञापन………

देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सेंधव के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन अवकाश के कारण कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया, जिस पर जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के द्वार पर चस्पा कर दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होनें गत दिनों ज्ञापन देने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर अनुमति मांगी थी। लेकिन 14 अप्रैल को अनुविभागीय कार्यालय से सूचना पत्र मिला जिसमें उक्त अनुमति की स्वीकृति नहीं मिली थी। जिस पर ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के द्वार पर चस्पा किया गया था।


शुक्रवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन अवकाश के कारण कलेक्टर कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं मिला जिस पर संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सेंधव ने ज्ञापन कार्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा कर दिया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सेंधव ने बताया कि ज्ञापन देने के लिए गत 12 अप्रेल को अनुविभागीय अधिकारी से ब्लाक संयोजक संजय पालीवाल ने 14 अप्रैल को एक दिवसीय धरना व 15 अप्रैल को ज्ञापन देने की अनुमति मांगी थी। किंतु उक्त अनुमति के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ने अस्वीकृत कर दी थी।


यह दी थी अनुविभागीय अधिकारी ने सूचना
उक्त संबंध में थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली द्वारा अनापत्ति दी जाकर अपने अभिमत में हाल ही में खरगोन एवं गुजरात में घटित सांप्रदायिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से किसी भी प्रकार के जुलूस/यात्रा/अन्य की अनुमति दिया जाना उचित नहीं है। प्रतिवेदित किया गया है। अत: उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के अभिमत से सहमत होते हुए उपरोक्त आयोजन की अनुमति दी जाना संभव नहीं है। सूचनार्थ।


यह चस्पा किया ज्ञापन
पुराने कर्मचारियों के समान मध्यप्रदेश में पिछले 27 वर्षो से कार्यरत ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले नवीन शिक्षक संवर्ग की एक मात्र पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र पुरानी पेंशन लागू की जाए। जिससे कि नवीन शिक्षक संर्वग का भविष्य व जीवन अपने पुराने कर्मचारियों के समान व्यतीत हो सके। इसके साथ ही आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई देवास ने मांग की है कि शिक्षक संवर्ग के सेवानिवृत्त बाबूशाह राही माध्यमिक शिक्षक कन्या मावि गंधर्वपुरी की तरह ही अन्य साथी जो चार से छ: माह पूूर्व सेवा निवृत्त हुए थे उनके सेवा निवृत्त प्रकरणों का अभी तक निराकरण नहीं हुआ है ऐसे साथियों का जीवन यापन कठिन हो गया है। अत: जल्द से जल्द इन प्रकरणों का निराकरण किया जावे। पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में उचित कदम उठावें तथा पीडित साथियों के पेंशन प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण करने के आदेश प्रसारित करे तथा एनपीसी की 60 प्रतिशत राशि अतिशीघ्र जारी करें।


ताबड़तोड़ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन उसे अस्वीकृत कर दिया गया था। ज्ञापन देने के लिए अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं हो पाए चस्पा करने के कुछ देर के बाद तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में आई जिस पर अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए तहसीलदार दर्शनीसिंह को ज्ञापन मुख्य द्वार से निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »