देवास। पिछले दिनों से शहर में सूने मकानों में चोरी की वारदातें अधिक हो रही थी। जिसके चलते पुलिस ने चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया। जिस पर पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है। जिनमें एक बालिक व तीन नाबालिक आरोपी है इनमें एक बच्ची व दो बच्चे शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई सामाग्रियां जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने पिछले दिनों माता टेकरी पर भी तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपीगण नशे की लत के कारण तोडफ़ोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
शहर में लगातार सूने मकानो में हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए चोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह चावला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह व टीम ने 4 आरोपियों को पकड़ा है। रविवार रात को माता टेकरी स्थित पाथवे मार्ग पर तोडफ़ोड़ कर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इनके द्वारा गजरा गियर्स चौराहे स्थित नमकीन की दुकान का पिछे का गेट तोडक़र घर में रखे पांच कट्टे सोयाबीन के, सेंव बनाने की मशीन, तोल कांटा, तेल निकालने की मशीन, पानी की मोटर टेक्सिमो कंपनी की, सेंव नमकीन की थेलीया सहित लगभग 1.5 लाख रूपए की सामाग्री की चोरी की थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ब कर लिया है व पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपीगण में एक बालिक बबलू लूनिया निवासी काली बस्ती राधागंज का निगरानी बदमाश है इसके साथ तीन नाबालिक भी है जिसमें एक बच्ची व दो बच्चे शामिल है। आरोपियों ने माता टेकरी स्थित पाथ-वे पर भी तोडफ़ोड़ करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण नशा करने के आदि है जो नशे की लत के कारण चोरी की घटना को अंजाम देते है तथा रात्रि में तोडफ़ोड़ भी करते है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त कार्य में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह, उनि पवन यादव, उनि महेन्द्र सिंह, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि परवेज खान, मनीष देथलिया, ओमप्रकाश जाट, मातादीन, ओमपाल सिकरवार का सराहनीय योगदान रहा।