देवास। जिले में जनसुनवाई आमजन की सुनवाई के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगाई जाती है। लेकिन इस जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी अधिकांश मोबाइल पर लगे हुए दिखाई देते हैं और कलेक्टर जनसुनवाई में लोगों की जनसमस्या का निराकरण करने में लगे रहते हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में ऐसा ही एक नजारा दिखाई दिए। जिसमें एक विभाग के अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए जिन्हें कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस देने की बात कही है।
मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय में चल रही थी, इसी दौरान अधिकांश अधिकारी लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपेक्षा अपने मोबाइल पर ही व्यस्त दिखाई दे रहे थे। इसी बीच जहां एक और कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एडीएम महेंद्र कवचे लोगों की समस्याओं को सुनते रहे तो दूसरी और जिला विकलांग पुनर्वास विभाग के अधिकारी प्रदीप पाल जनसुनवाई कक्ष में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए। इस बात की जानकारी कलेक्टर को लगी तो जिला विकलांग पुनर्वास विभाग अधिकारी को कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस जारी करने की बात कही। इस दौरान संबंधित अधिकारी कलेक्टर से माफी भी मांगने लगे थे।