मोबाइल गुम होने पर उम्मीद खो चुके लोगों को पुलिस ने लौटाए उनके मोबाइल……

देवास। जिले में लोगों के गुम व चोरी हुए मोबाइल की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत मोबाइल मालिकों के बिल सहित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की सायबर सेल टीम ने मोबाइल खोजकर मोबाइल मालिको को लौटाए है। मोबाइल खोजने के लिए तकनीकी उपकरण से ट्रेस कर मोबाइल खोजे गए है। देवास पुलिस ने कुल 54 मोबाइल जिनकी अनुमानित किमत 10 लाख रूपये मोबाइल मालिको को लौटाए है।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि सायबर सेल की टीम ने गुमे हुए मोबाइल को मोबाइल धारकों को लौटाए है। इस प्रकार के कार्य से आम जनता के प्रति पुलिस का भरोसा बढ़ जाता है। जहां साइबर सेल की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 54 मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सुपुर्द किये है। इसमें अन्य प्रदेशों से भी मोबाइल बुलाकर लोगो को सुपुर्द किये गए है। जिसमें एक मोबाइल चोरी होकर मुंबई तक पहुंच गया था जिसे कोरियर के जरिये मंगाया गया था और मोबाइल मालिक को दिया गया है।


डीएसपी किरण शर्मा ने बताया गुमे हुए मोबाइल के संबंध में संबंधित लोगों द्वारा अलग-अलग थानों पर आवेदन दिए गए थे। इनके आधार पर तकनीकी सहायता से साइबर सेल टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर पता लगाने की शुरुआत की गई। कई मोबाइल देवास जिले में ही कुछ आसपास के जिलों व मप्र सहित एक मोबाइल ऐसा भी मिला जो मुंबई में था। मोबाइल जिन लोगों के पास थे उनसे शपथ पत्र भी लिए गए हैं।

हालांकि फिलहाल उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन जांच की जा रही है। जो मोबाइल मिले हैं उनमें से कुछ चोरी करके ले जाने की भी आशंका है, ऐसे मोबाइल के संबंध में जांच की जा रही है। अधिकांश मोबाइल ऐसे ही हैं जो या तो गिर गए थे या फिर बस, ट्रेन या किसी सार्वजनिक स्थान पर छूट गए थे और वो दूसरे के हाथ लग गए। मोबाइल मालिकों को सूचना देकर एसपी कार्यालय बुलाया गया और मोबाइल सौंपे गए। जिन लोगों के मोबाइल गुमे थे, उन्होंने दोबारा मिलने की उम्मीद छोड़ थी, ऐसे में जब पुलिस ने उनको बुलाया तो उनको यकीन नहीं हुआ। मोबाइल मालिक गिरीश ने बताया उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका मोबाइल वापस मिलेगा। मोबाइल का पता लगाने में प्रधानारक्षक गीतिका कानूनगो, सचिन चौहान, शिवप्रताप, विकास आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »