घर से संचालित हो रही थी आइस्क्रीम की फैक्ट्री, खाद्य विभाग ने लिए सेंपल, जांच के लिए भेजे…….

देवास। मिलावटखोरी की शिकायत मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस व खाद्य विभाग की टीम दुर्गानगर स्थित एक आईस्क्रीम बनाने वाली मिनी फैक्ट्री पर कार्रवाई करने पहुंची और वहां से दो प्रकार की आईस्क्रीम के सेंपल लिए गए जो जांच के लिए लेब भेजे गए। दुर्गा नगर क्षेत्र में माही आईस्क्रीम के नाम से एक घर में संचालित होनी वाली आईस्क्रीम फैक्ट्री की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया साथ ही दो प्रकार की आईस्क्रीम चोकोबार फ्लेवर व वेनेला घोल के सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लेब भेजे गए। जांच उपरांत अगर कुछ गड़बढ़ी मिलती है तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


इस मामले में खाद्य एवं औषधी प्रशासन निरीक्षक सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने के आधार पर यहां पहुंचे थे। पंचनामा बनाकर दो प्रकार की आईस्क्रीमों के सेंपल लिए गए है। माही आईस्क्रीम के नाम से जो लेबल है वह गलत है। पिछले एक वर्ष से इसे गुलाबसिंह नामक युवक संचालित कर रहा था और यहां जो आईस्क्रीम बनती थी उन्हें बाजार में पहुंचाता था। फिलहाल सेंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली थाना पुलिस ने फेक्ट्री से आइस्क्रीम सहित कच्चा माल, आईसक्रीम बनाने की मशीन, सहित कुल 5 लाख रूपये का माल जब्त किया है। उक्त कार्यवाही में आरोपी गुलाब सिंह पिता बनेसिंह चौहान को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 420 एवं 7 खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »