आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में……….

देवास। शुक्रवार रात को शहर के कालानी बाग क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते गोलियां चली थी जिसमें दो लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा है इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय मैग्जीन, एक देशी कट्टा व बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की और से से भी फायर करने के संबंध में सुराग हाथ लगे हैं।


गत शुक्रवार 25 मार्च की देर रात्रि को फरियादी अरुण चौधरी निवासी कालानी बाग व राहुल सिसौदिया निवासी जयश्रीनगर को कुणाल उर्फ चीकू बैरागी निवासी कालानी बाग, बादल ढोली निवासी ढोली मोहल्ला, आनंद मन्सारे निवासी विकासनगर ने गोली मारी थी। वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। गोली चलाने से अरुण को पैर व राहुल के पेट में चोंट आई थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया था। उधर गोली चलने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस के अनुसार दोनों घायलों का इंदौर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां हालत खतरे से बाहर है। देर रात करीब 3 बजे मामले में फरियादी अरुण चौधरी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था।

कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया आरोपी बादल, कुणाल, आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल मय मैग्जीन, एक देशी कट्टा और एक बाइक भी जब्त की है। कोतवाली थाना पुलिस को दूसरे पक्ष से भी गोली चलाने के सबूत मिले थे। जिस पर शनिवार देर रात को फरियादी कुणाल उर्फ चिकू पिता कमलदास बैरागी निवासी हाउसिंग बोर्ड ने आरोपी राहुल सिसोदिया, अरुण उर्फ भूरा चौधरी, प्रफुल्ल उर्फ जेकी गेहलोत, शिवा चौधरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने फरियादी कुणाल की रिपोर्ट पर धारा 307, 34 व 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल की ओर से गोली चलाने के बाद दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी और शुक्रवार रात को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर गोलियां चलाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »