देवास। पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को इंदौर रैफर कर दिया गया जहां एक युवक की गंभीर स्थिति बताई जा रही है। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एबी रोड़ स्थित शीबा होटल के पास शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे आपसी रंजिश के चलते भाई-भतीजे में कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों और से आमने-सामने गोली चली। जिसमें राहुल सिसोदिया व अरुण पिता रमेश चौधरी को गोली लगी। राहुल को पेट में जबकि अरुण को पैर में गोली लगी। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। राहुल को पेट में गोली लगने से उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों घायलों का इंदौर में उपचार चल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी अरुण चौधरी निवासी विकासनगर की रिपोर्ट पर आरोपी कुणाल बैरागी उर्फ चीकू निवासी मल्हार कालोनी, बादल ढोली निवासी ढोली मोहल्ला, जितेन्द्र निवासी ढोली मोहल्ला व आनंद मंमोरे विकासनगर के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि आरोपी और फरियादी आपस में रिश्तेदार है और पुराने अपराधी है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।