देवास। इन्दौर भोपाल बायापास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर 12 मार्च शनिवार से 16 मार्च तक एडवेंचर फेस्ट प्रारंभ होने जा रहा है। एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी के द्वारा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व सभापति अंसार एहमद, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल के साथ कल प्रात: 9 बजे किया जावेगा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिह, डीएफओ पीएन मिश्रा, अपर कलेक्टर महेन्द्रसिह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान उपस्थित रहेगें। शनिवार को एडवेंचर फेस्ट के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत सुगम संगीत के साथ नृत्य, कथक नृत्य, मलखम्ब, कराटे का अयोजन होगा। आयुक्त ने बताया कि एडेवेंचर फेस्ट आयोजन स्थल शंकरगढ़ पहाड़ी पर जाने के लिए मुख्य बस स्टेण्ड, विकास नगर चौराहा व बालगढ़ मॉडल स्कूल चौराहा से प्रात: 8 बजे से सिटी बस सशुल्क चलाई जावेगी।