देवास। आकाशीय बिजली गिरने से सोमवार शाम को जिले के ग्राम बोलासा में एक व्यक्ति व दो गायों की मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक व्यक्ति का शव जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। परिजनों ने बताया कि मृतक किसान था पूरे घर की आर्थिक गतिविधियां खेती से ही हो पाती थी। अब ऐसे में परिजनों पर आर्थिक संकट भी घिर आया है। आज जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं भौंरासा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम हुई अचानक जोरदार बारिश, हवा-आंधी, गरज के साथ बिजली के चलते जिले के ग्राम भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम बोलासा में आकाशीय बिजली गिरने से हुकुम पिता हरी सिंह उम्र 45 वर्ष व दो गायों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि अचानक मौसम खराब होने पर गायों को खेत पर से खोलने जा रहे थे उसी दौरान अचानक से बिजली गिरी और उनकी व दो गायों की मौके पर मौत हो गई थी। मामले को लेकर भौंरासा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला चिकित्सालय देवास भेजा था जहां आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था।

घर का संचालन खेती किसानी से ही था
मृतक के परिजनों ने बताया कि हुकुम सिंह किसान थे जो खेती करके घर की आर्थिक गतिविधि का संचालन करत थे। परिजनों ने बताया कि इनकी पत्नी व इनकी माताजी के साथ दो लडक़े हैं जिसमें एक लडक़ा स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। इसके साथ ही मृतक के दो भाई और है जिसमें राजेंद्र सिंह गौड़ बड़े भाई, सबसे छोटा बाबू सिंह गौड़ है।