देवास। शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते आज शाम को दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार उनके विरूद्ध रासुका की कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। जिसके तहत दोनों को गिरफ्तार उनका जूलुस भी निकाला गया था। बताया गया है कि बीती रात को चूड़ी बाखल में हुई घटना में एक आरोपी की संलिप्ता पाई गई थी। जिसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस आरोपियों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के बदमाश सद्दाम पिता भूरू उर्फ युनूस निवासी खारी बावड़ी व नाहर दरवाजा थाने का सूचीबद्ध गुंडा गोलू उर्फ राहुल पिता दशरथ खिंची निवासी भवानी सागर को कोतवाली थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर उनका कोतवाली थाने से लेकर एमजी रोड़ तक जूलुस निकाला था। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ दर्जनों अपराध विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय जेल भेजा है।
इनका कहना :
रसुका की कार्रवाई में एक आरोपी सद्दाम पिता भूरू उर्फ युनूस निवासी खारी बावड़ी पर एक दर्जन गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी दंगो में भी शामिल था। इस पर रासुका की कार्रवाई की गई है। दूसरा आरोपी नाहर दरवाजा थाने का सूचीबद्ध गुंडा गोलू उर्फ राहुल पिता दशरथ खिंची निवासी भवानी सागर है इस पर दो दर्जन गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। इस पर भी कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा रासुका की कार्रवाई की गई है। कल रात्रि को चूड़ी बाखल क्षेत्र में गोली चलने की सूचना सोशल मीडिया पर चली थी वह भी सद्दाम द्वारा चलाने की बात सामने आई थी लेकिन उक्त मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिले है। इसलिए कल के प्रकरण में कोई कायमी नहीं हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह