देवास। शहर में लगातार सूने मकानों में चोरी की वारदातें हो रही है, चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए हैं। पुलिस फिर भी कह रही है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब जहां एक और सूने मकानों में चोर हाथ साफ कर रहे हैं वहीं अब देव स्थल भी उनके निशान पर है। पिछले कुछ माह पूर्व ही इंदौर रोड़ स्थित एक कॉलोनी में चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अब शहर के बालाजी नगर में हनुमान मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा यहां पर अज्ञात चोर मंदिर की दान-पेटी का ताला तोडक़र नगद रूपए ले उड़े। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शहर के बीच लेबर कॉलोनी में बीती रात को अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी को निशाना बनाया और दानपेटी के ताले तोडक़र उसमें रखी राशि चुरा कर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चेतन्य हनुमान मंदिर पर कैलाश कुमावत प्रतिदिन की तरह भगवान का पूजन करने सुबह 5.45 मिनट पर मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा की मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है उसके बाद अंदर देखा तो दान पेटी में लगे दोनों ताले टूटे हुए थे और दान पेटी का दरवाजा खुला था।
उन्होंने मामले की सूचना बालाजी नगर सहित आसपास के लोगों को दी कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने 100 डायल को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले को जांच में लिया है। इधर क्षेत्र के निवासी अशोक पटेल ने बताया कि अज्ञात चोर ने पहले मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा उसके बाद मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी में लगे दो ताले तोड़ दिए और उसमें रखी करीब 30 से 35 हजार रुपए की राशि चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रहवासियों ने औद्योगिक थाने पहुंचकर मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है।