वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, तीन आरोपी फरार…….

देवास। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से 40 लाख रुपए कीमत के 60 दो पहिया वाहन व एक ट्रेक्टर बरामद किया। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी की कोई अज्ञात बदमाश हरदा की और से दो वाहन चोरी करके ले जा रहा है। 13 फरवरी को नेमावर पुलिस ने हरदा की तरफ से आने वाले बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक ने नेमावर पुल के पास पुलिस चैकिंग होते देखी तो युवक अपनी बाइक बजाज पल्सर को घुमने के तुरंत बाद तेजगति से वापस हरदा की तरफ भागने लगा। इस दौरान पुलिस को शंका हुई पुलिस ने उसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा और जब बदमाश से पूछताछ की गई तो पता चला की उक्त मोटरसायकिल के इंजिन नंबर व चैसिस नंबर घिसे हुए है। पकड़े गए दोनों युवक चोर है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 60 दो पहिया वाहन व 1 ट्रेक्टर जब्त किया है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सुनसान इलाकों से वाहन चोरी करते थे।


चोरी किए हुए वाहन से शराब का करते थे परिवहन
पुलिस ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का सरगना कपिल मालवीय व उसका साथी देवास, इंदौर के आसपास के क्षेत्र से वाहन चुराते हुए वाहनों को ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई करता था। उक्त चोरी किए हुए वाहनों से आरोपियों द्वारा अवैध शराब व अवैध लकडिय़ों का परिवहन किया जाता था। जब पुलिस बल व वन विभाग द्वारा चैकिंग की जाती थी तो आरोपी वाहन छोडक़र भाग जाते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना कपिल व उसके साथी विनोद पर आधा दर्जन से अधिक विभिन्न थानों पर अपराध दर्ज है।


तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने कपिल पिता कैलाश मालवीय उम्र 42 वर्ष व उसके भाई तरुण पिता कैलाश मालवीय उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी गौरी नगर थाना हीरानगर पता सालिया खेड़ा थाना खालवा जिला खंडवा हाल मुकाम मालागांव थाना नेमावर व विनोद पिता लक्ष्मण मालवीय उम्र 36 निवासी गौरी नगर थाना हीरानगर स्थाई पता सालिया खेड़ा थाना खालवा जिला खंडवा को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के से जुड़े तीन अन्य आरोपी अभी फरार है जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


इनका रहा सरहनीय कार्य
उक्त आरोपियों को पकडऩे में नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले, उनि एसपीएस परिहार, सउनि आरजे शर्मा, प्रआर मनीष, योगेश, प्रभुलाल, 637 विष्णुप्रसाद, 526 विष्णुप्रसाद, बाबू खां, दीपक, आरक्षक ओमप्रकाश, राहुल, हर्षवर्धन सिंह, महिला आरक्षक खुशबू सिंह, सैनिक नारायण, श्यामसिंह, नरेन्द्र, रविपालसिंह, भूपेन्द्रसिंह, वृंदावन, रामसिंह, कल्याणसिंह, लखनलाल, मुकेश एनसीओ अमरसिंह, गुलाबसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »