अतिक्रमण के आरोपी को वन विभाग ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल……

देवास। वन परिक्षेत्र देवास की बीट बरोठा में अतिक्रमण करने के आरोप में आरेापी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। वन संरक्षक पीएन मिश्रा, उप वनमंड अधिकारी एसके शुक्ला के निर्देशन में डीएस चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में बीट बरोठा में अतिक्रमण के उद्देश्य से पौधों की कटाई, सफाई करे हुए रोकने पर वन कर्मचारियों से झगड़ा कर फरार हो गया था। आरोपी जीवनसिंह पिता सवाईसिंह निवासी कलोदिया के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12116/21 दिनांक 20.12.2021 पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार चल रहा था जिसे 9 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। वन विभाग ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में बीटगार्ड सुरेश नरवरिया, परिक्षेत्र सहायक किशन कुरील, विजय चौधरी, कमल परमार, नेहा शर्मा, किरण राठौर मौके पर उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »