देवास। पिछले कुछ दिनों से शहर के कुछ हिस्सों में बड़ी मात्रा में जए व सट्टे के केन्द्र संचालित किए जा रहे थे। हांलाकि इसकी जानकारी पुलिस विभाग को पूरी तरह से है, लेकिन कार्रवाई कहीं ना कहीं शुभ-लाभ पर अटक कर रह जाती थी। किंतु बुधवार को शहर के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कुछ केन्द्रों पर अचानक से दबिश देकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा सामाग्री व नगदी राशि जब्त की है। पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शहर में चर्चाएं भी जोरों पर जारी है।
शहर में बुधवार को औद्योगिक व कोतवाली थाना क्षेत्र में जुए-सट्टे के अड्डों पर पुलिस ने दबिश देते हुए कार्रवाई कर करीब 25 आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से बड़ी मात्रा में सट्टा सामग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किए है। बताया जाता है कि शहर के इन अवैध व्यवसाय के केन्द्रों को राजनीती की शह पर संचालित किया जाता था। जिसके चलते पुलिस भी कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई देती थी। किंतु बुधवार को पुलिस ने इन केन्द्रों पर अचानक से दबिश देकर यह भी साबित कर दिया कि पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष भी होती है।
वैसे बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने गजरा गियर्स चौराहे व उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे से 10 आरोपियों को गिरफ्तार 5 हजार रूपए नगदी जब्त किए है साथ ही औद्योगिक थाना पुलिस ने पूर्व से संचालित हो रहे दो सट्टा केन्द्रों पर अचानक दबिश दी जहां करीब 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 75 हजार 130 रूपए जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि बालगढ़ स्थित जुए के केन्द्र पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 45 हजार रूपए व रसूलपुर जंगल से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 हजार 130 रूपए जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने सट्टा-जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए है।
सट्टा केन्द्रों पर मिले बड़ी संख्या में वाहन
दोनों थाना क्षेत्रों के थाना अंतर्गत आने वाले सट्टा केन्द्रों पर बड़ी संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यहां पर जिले के आसपास से भी लोग सट्टा व जुआ खेलने यहां पहुंचते थे जिनके वाहन पुलिस ने जब्त कर लिए और आगे राजसात करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।