देवास। जिले के ग्राम भौंरासा के पास आइशर वाहन ने बीती रात को बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक खेत से घर की और जा रहा था, उसी दौरान ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ था। मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जिले के ग्राम भौंरासा में कब्रस्तान के समीप बीती रात को एक आइशर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 4178 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें सतीश पिता सुभाष यादव उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सतीश खेत से अपने घर की लौट रहा था, कब्रस्तान मार्ग पर ट्रक का टायर अचानक से फट गया था उसी दौरान यह हादसा हुआ था। वाहन की चपेट मेें आ जाने से उसकी मौत हो गई थी। परीजनों ने बताया कि मृतक युवक के दो बच्चे है, एक 12 वर्ष का लडक़ा व 8 वर्ष की लडक़ी है। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
टोल टैक्स बचाने के लिए गांव से गुजरते है भारी वाहन
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में भारी वाहन लगातार गांव के बीच से गुजरते है, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत कई बार की जा चुकी है, किंतु अब तक स्थानीय स्तर पर किसी भी अधिकारी ने भारी वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कि है।