चौपाटी के पीछे मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव…….

देवास। आज कलेक्टर कार्यालय के सामने चाट चौपाटी के पीछे की और एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। इस बात की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।


कलेक्टर कार्यालय के सामने चौपाटी के पीछे पिछले कुछ दिनों से कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जा रहा है। यहां पर एक बुजुर्ग अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिस पर इस बात की सूचना आसपास के दुकानदारों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शव को नगर निगम के वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा है। इस संबंध में पास ही के दुकानदार सुमित ठाकुर ने बताया कि वह जब लघुशंका के लिए दुकान के पीछे की और आए तो उनको एक शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी मामले में पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »