कॉलेज जा रही छात्राओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर…..

देवास। एक्टिवा वाहन पर अपने गांव से गल्र्स कॉलेज की और जा रही दो छात्राओं को उज्जैन रोड़ स्थित ग्राम सिंगावदा के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों छात्रा घायल हो गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक युवती का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रैफर कर दिया व एक युवती का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।


एक्टिवा वाहन पर सवार होकर उज्जैन रोड़ स्थित ग्राम बैरागढ़ से दो छात्राएं शिवानी पिता पप्पू जायसवाल उम्र 20 वर्ष, मुस्कान पिता कल्लू शेख उम्र 18 वर्ष दोनों उज्जैन रोड़ स्थित जीडीसी कॉलेज में आ रही थी। ग्राम सिंगावदा के निकट अज्ञात वाहन ने छात्राओं की एक्टिवा को टक्कर मार दी जिसमें दोनों छात्राएं घायल हो गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों का उपचार किया गया। वहीं छात्रा मुस्कान का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रैफर कर दिया था।


इस मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर परवेज ने बताया कि छात्रा शिवानी को पैर में फ्रेक्चर हुआ है वहीं मुस्कान को सिर में गंभीर चोंट आने से इंदौर रैफर कर दिया है। इस मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »