देवास। आज सुबह शहर के रसूलपुर चौराहे पर एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक अपने छोटे भाई के साथ निरंजनपुर से अपने खेत पर ग्राम भटूनी जा रहा था तभी रसूलपुर चौराहे के निकट कंटेनर की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे बड़े भाई नीचे गिर गए और कंटेनर के चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद टोल नाके की एंबुलेंस से मृतक का शव जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
आज सुबह रसलपुर चौराहे के निकट बाइक पर सवार होकर इंदौर के निरंजनपुर से छगनलाल पिता तोलाराम उम्र 55 वर्ष व उनके छोटे भाई प्रभुलाल चौधरी दोनों अपने घर से ग्राम भटूनी की और खेत पर जा रहे थे, उसी दौरान रसलपुर बायपास के समीप कंटेनर चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर पीछे बैठे छगनलाल चौधरी नीचे गिर गए और वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में छगनलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के छोटे भाई प्रभुलाल चौधरी ने बताया कि वह अपने बड़े भाई छगनलाल चौधरी के साथ इंदौर के निरंजनपुर से अक्सर दो पहिया वाहन से देवास के समीप ग्राम भटुनी में खेत पर आया करते थे। लेकिन आज सुबह रसूलपुर चौराहे के समीप कंटेनर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बड़े भाई साहब पीछे गिर गए और कंटेनर की चपेट में आ गए जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई।