देवास। आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्महत्या करने का प्रयास किया हालांकि वहां उपस्थित एक पुलिस जवान ने उससे सल्फास घुली पानी की बॉटल छीन ली। उसके बाद युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पिछले कुछ दिनों से संतोष पिता नेमीचंद सोनी उम्र 45 निवासी ईटावा आर्थिंक मदद के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहा है बावजूद इसके उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को उसने परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसका कहना था कि वह आर्थिक रुप से बहुत परेशान है और पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा है। मुझे ऐसी साइकिल दी जा रही है जो कि वह उल्टे हाथ से नहीं चला सकता। व्यक्ति का कहना है मुझे आश्वासन दिया गया, लेकिन मेरी मांगे पूरी नहीं की जा रही थी इसलिए मैं सल्फास खाना चाहता हूं। तुम मुझे यहां बचा लोगे तो में ट्रेन के सामने कुद जाऊंगा। फिलहाल उसे एमजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।