देवास। भोपाल रोड़ स्थित जामगोद व खटांबा के बीच में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक अपना वाहन चलाते हुए एक वैन को टक्कर मार दी जिसमें चार महिलाएं घायल हुई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन सदस्यों को निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया। जबकि एक महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बीएनपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देवास से मां शारदा पब्लिक स्कूल का स्टाफ वैन में सवार होकर के लिए निकला था। इसी दौरान जामगोद व खटांबा के बीच में एक ट्रक चालक ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वैन को टक्कर मार दी जिससे स्कूल स्टाफ की 4 महिलाओं को चोंट लगी है एक महिला अनिता जोशी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य तीन स्टाफ सदस्यों को निजी अस्पताल में रैफर किया गया है। बीएनपी पुलिस ने फरियादी महिला आकांक्षा पति कमलेश चितले निवासी कॉलानी बाग की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।