जिला चिकित्सालय में सी.आर. मशीन लगाने एवं ट्रामा सेंटर जल्द चालू करने की मांग को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल

देवास। पंडित रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की कि देवास जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर कई वर्षों से बनकर तैयार है परंतु सी.आर मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रामा सेंटर को शुरू नहीं किया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि ट्रामा सेंटर में सी.आर मशीन नहीं होने के कारण आमजन को जिला चिकित्सालय में इलाज नहीं मिल पा रहा है एवं गंभीर दुर्घटना के लिए देवास की जनता को या तो प्राइवेट हॉस्पिटल या इंदौर रेफर किया जाता है। ज्ञातव्य है कि जिला चिकित्सालय में सुंदरीकरण को लेकर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं परंतु जिस मशीन की आवश्यकता है, उसे आज तक नहीं लगाया गया है। इस पर कलेक्टर श्री शुक्ला से मिलकर उन्हें संज्ञान में लाया गया एवं बताया गया कि सी.आर. मशीन यदि आप नहीं लगा पा रहे हैं तो हम कांग्रेसजन, जन सहयोग या जनभागीदारी से इस मशीन को खरीद कर जिला अस्पताल को दे सकते हैं,  जिसमें 15 से 20 लाख का खर्च होगा। पूर्व में भी सी.आर. मशीन के लिए मांग की गई थी, परंतु आज तक मशीन नहीं लग पाने के कारण आमजन को मजबूरन प्राइवेट हॉस्पिटल की शरण लेनी पड़ रही है। जनहित में इस मशीन को खरीदना अत्यंत आवश्यक है। इस पर कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि आप जनहित में इस मशीन को जिला अस्पताल को भेंट कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में हिम्मत सिंह चावड़ा,  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पं. दीपेश कानूनगो, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला,  विजय सिंह चौहान मोनू शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »